HOME   CONTACT US   QMS   ADMISSION   FEES ONLINE
This website is last updated on 01-03-2025
Courses
  Course Name : electriaction trade
  Shedule : one day selection programe
  Last Date of Admission : 20/5/2017
  Duration : one month
  Charge : 3000/-
  Contact Person : ADMINISTRATOR
  Contact Number : 8432113254
  Complete details

जालोर जिला तकनीकी शिक्षा के रूप मे पिछडे हुए जिलो मे से एक है तथा तकनीकी शिक्षा के क्षैत्र मे जिले मे अध्यनरत छात्र-छात्राओ मे तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास शिक्षा मे सम्पूर्ण जानकारी के अभाव मे कम रूची रखते है। इस शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा रोजगार के मुख्य धारा मे जोडने के लिए अमरदीप शिक्षण संस्थान के माध्यम से सम्पूर्ण जिले मे एक जागरूकता अभियान के माध्यम से व्यवसायिक शिक्षा मे रूची रखने वाले छात्र-छात्राओ को जोडना है। तथा रोजगार के अवसर प्रदान करना है ।

योजना 
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड मे शिल्पकार कौशल विकास योजना के अन्तर्गत सेमीनार का आयोजन 2017
 व्यवसायिक शिक्षा हेतु पात्रता

1.    दसवी कक्षा गणित व विज्ञान विषय से उतीर्ण हो।( दसवी मे अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जो दसवी बोर्ड परीक्षा 2017 मे सम्मिलित हुए है आवेदन कर सकते है।
2.    आयु 14 वर्ष से 40 के मध्य हो
3.    किसी भी प्रकार का पुलिस /कोर्ट/न्यायलय मे मुकदमा विचाराधीन न हो ।
4.    किसी भी प्रकार की समाज हित, देश हित, के खिलाफ तथा आतंकवादि गतिविधियो मे लिप्त न हो।
5.    व्यवसायिक तथा कौशल शिक्षा मे रूची रखता हो।
6.    जालोर जिले के छात्र-छात्राओ को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

चयनित छात्र-छात्राओ को सुविधाए
ऽ    संस्थान के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओ का प्रशिक्षण शुल्क संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।
ऽ    छात्र-छात्राओ के लिए बैग,बुक और प्रशिक्षण किट का खर्चा संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।
ऽ    व्यवसायिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात दो वर्ष तक सरकारी/प्राईवेट क्षैत्र मे रोजगार दिलाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
ऽ    पंजीकृत छात्र-छात्राओ का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से वरीयता अनुसार किया जाएगा।
ऽ    इसके लिए परिवार की वार्षिक आय  सभी स्त्रोतो से 2 लाख रूपये से कम हो वो ही  आवेदन के लिए पात्र होंगे।
पंजीकरण प्रक्रिया 
ऽ    पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राएं ूूण्पजपेंलंसंण्पद पर जाकर अपना निर्धारित शुल्क का चालान जमा करवाकर आवेदन करे।
शुल्क 
- इस सेमीनार मे भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क तीन हजार रूपये है।
नोट- 1. सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए सर्वाधिकार अमरदीप शिक्षण संस्थान के पास सुरक्षित है। 2. अपना आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण नियमो की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत ही अपना पंजीकरण कर आवेदन करे । 3. गलत आवेदन तथा अपूर्ण आवेदन न करे  अगर ऐसे आवेदन पाए जाते है तो उन्हे निरस्त किया जाएगा। 4. अपूर्ण नियमो की जानकारी के अभाव मे छात्र-छात्राएं आवेदन न करे ऐसा करने पर  आवेदनकर्ता स्वयं जिम्मेदार रहेगा। 

1 दसवी उतीर्ण छात्र -छात्राएं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड मे तकनीकी शिक्षा के रूप मे इसका महत्व तथा रोजगार के क्षैत्र मे इसके अवसर व उपयोगिता पर एक सेमीनार के माध्यम से इस ट्रेड मे रूची रखने वाले छात्र-छा़त्राओ को जोडना है ।ईच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्टेशन करावे। 2 योग्य अभ्यर्थीयो को निःशुल्क कोचिंग तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड मे आईटीआई डिप्लोमा संस्थान के माध्यम से करवाया जाएगा।          

 3 आईटीआई डिप्लोमा के उपरांत उसे रोजगार से जोडा जाएगा।

4 आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना चालान राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक
मे अमरदीप शिक्षण संस्थान  खाता संख्या 83031949251  IFSC CODE - SBBJ0RRMRGB मे तीन हजार रूपये ONLINE  RTGS/ NEFT  करवा कर अपना रजिस्ट्रेशन दिए गए लिंक पर करे। 

    Admission are closed now. Please Contact Administrator for more detail.